Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में सूखे कुँए में गिरे सांड को फायर ब्रिगेड टीम ने घण्टो मशक्कत के बाद सही सलामत निकाला बाहर

जौनपुर। बरसठी में सूखे कुँए में गिरे सांड को फायर ब्रिगेड टीम ने घण्टो मशक्कत के बाद सही सलामत निकाला बाहर

जौनपुर (11अप्रैल)। बरसठी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सूखे कुँए में गिरे सांड को फायर ब्रिगेड व पशु विभाग की टीम ने घण्टो मशक्कत के बाद सही सलामत बाहर निकाल लिया है।गांव के दलित बस्ती में जगन्नाथ राव के घर के सामने उक्त कुँए में सांड रात में गिर पड़ा था।सुबह कुँए से अजीब आवाज आने पर ग्रामीणों ने देख इसकी जानकारी पशु विभाग के चिकिसाधिकारी डॉ अजय सिंह को दिया।सुबह 11 बजे पहुँचे चिकिसाधिकारी ने स्थित देख जिले के अधिकारी को अवगत कराया।वहां से दोपहर में फायर ब्रिगेड व पुलिस पहुँच कर ग्रामीणों की मदत से कई घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद रस्से के सहारे सांड को सही सलामत बाहर निकाला।सांड रात से ही बिना चारा पानी के सुस्त पड़ा था।पशु चिकिसाधिकारी ने बाहर निकाले गये सांड की जांच कर आवश्यक दवा इलाज किया गया।ग्रामीणों की माने तो इस समय भीषण गर्मी के चलते छुट्टा पशुओ के सामने चारा के साथ साथ पीने के पानी की समस्या है।पानी की तलाश में ही सांड कुँए में गिर पड़ा होगा।सांड निकालते समय आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!