Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

जौनपुर (11अप्रैल)। जनपद में 12 मई को होने वाले मतदान में लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, इसके लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गुरुवार को मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के निकट से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा रैली निकाली गई।
रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के पास से प्रारंभ होकर कोतवाली चौराहा, शाहीपुल ओलन्दगंज, रूहट्टा होते हुए पॉलिटेक्निक स्थित पार्क पर समाप्त हुई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी 12 मई 2019 को होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मतदान में बढ़-चढ़कर मतदान कर मजबूत लोकतंत्र बनाने में भागीदार बने। 12 मई को सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें, फिर कोई काम करें। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया कि कल से उनके पर्चे पर एक मुहर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पर्चे पर मुहर लगाकर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर डा. ए.के. मिश्रा, डा. अरविंद सिंह, डा. क्षितिज शर्मा, डा. बी.एस. उपाध्याय, डा. आर.ए. मोरया, डा. मधु शारदा, डा. अजीत कपूर, डा. कमर अब्बास, डा. शकुंतला यादव, मधु सिंह, शाहिद अहमद सहित जिले के अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे। आभार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव ए. जाफरी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!