जौनपुर (11अप्रैल)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन अभिकर्ताओं की पहचान सुनिश्चित करने हेतु उनको दिये जाने वाले पहचान पत्र में फोटो लगाने का प्राविधान कर दिया गया है।
उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, निर्वाचन के सम्भावित अभ्यर्थियों तथा जन सामान्य को अवगत कराया है कि प्रत्येक अभ्यर्थी को पहचान पत्र जारी करने हेतु अपने दो-दो नवीनतम फोटो रिटर्निंग आफिसर द्वारा नामित सहायक रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। बिना फोटो के कोई भी पहचान पत्र जारी किया जाना सम्भव न होगा।
Home / Latest / जौनपुर। निर्वाचन अभिकर्ताओं की पहचान सुनिश्चित करने हेतु अभ्यर्थी फोटो युक्त पहचान पत्र ले