Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जिला कारागार परिसर में बुधवार को महाचिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर। जिला कारागार परिसर में बुधवार को महाचिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर (11अप्रैल)। जिला कारागार परिसर में महाचिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को होम्योपैथी एसोसियेशन व अंकिचन फाउंडेशन जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। यह आयोजन विश्व होम्योपैथी दिवस 10 अप्रैल 2019 के उपलक्ष्य में हुआ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ जेल अधीक्षक अवधेश कुमार मिश्र व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 गोविन्द नारायण सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया, जिसमें खाज, खुजली, सिर दर्द, चक्कर आना, पेट में दर्द, खांसी, ऑख सम्बन्धी बीमारी, सूगर, बी.पी., हार्निया, हाईड्रोसील, फाइलेरिया, कमर दर्द, बवासीर, बुखार व दन्त चिकित्सा आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्साधिकारिओं की टीम के द्वारा 525 बन्दियों के विविध रोगों का उपचार किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सक की टीम में सर्व श्री डा. अमरनाथ पाण्डेय, डा. बृजेश कुमार सिंह, डा. संजीव पाण्डेय, डा. सम्पूर्णानन्द अस्थाना, डा. बी.डी. पाण्डेय, डा. सत्येन्द्र सिंह व सहयोगी संजय यादव, शरद पटेल, श्रीप्रकाश सिंह, कमलेश सिंह उपस्थित रहे। इनके द्वारा बन्दियों का उपचार किया गया और काउन्सिलिंग करके फिजियोथेरेपी, होम्योपैथी आदि की विशेषता बताते हुये, योग व ध्यान पर विशेष रूप से बल दिया गया।

योग और ध्यान की विशेषताओं का संक्षिप्त विवरण जेल पर तैनात शिक्षाध्यापक डा. ध्रुवराज द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी कारापाल सुनील दत्त मिश्रा, दिन हेङ वार्डर श्रीप्रकाश उपाध्याय, सर्किल हेड जेल वार्डर अब्दुल रहीम व रत्नेश पाण्डेय का उक्त आयोजन में विशेष सहयोग रहा। जेल अधीक्षक अवधेश कुमार मिश्र द्वारा सभी चिकित्सकों का एवं डा. धुवराज शिक्षाध्यापक का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में कारागार के अन्दर इसी प्रकार से कैम्प लगाकर बन्दियों की जॉच एवं उपचार करने का आग्रह भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!