जौनपुर(11अप्रैल)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं एक मई से शुरू होगी। 23 मई तक चलने वाले सेमेस्टर परीक्षा में डेढ़ दर्जन विषयों के करीब तीन हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षा संचालन के लिए खाका तैयार हो रहा है। उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान बीटेक सीएसई, बीटेक ईसीई, बीटेक ईई , बीटेक ईआई, बीटेक आईटी, बीटेक एमई, एमसीए, प्रबंध अध्ययन संकाय बीकॉम आनर्स, एमबीए एग्री बिजनेस, एमबीए ई- कॉमर्स, एमबीए बिजनेस इकोनोमिस, एमबीए फाइनेंस एंड कण्ट्रोल, एमबीए एचआरडी, अनुप्रयुक्त सामजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय एमए एप्लाइड साईंकोलाजी, एमए मास कम्युनिकेशन, विज्ञान संकाय एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी बायो केमिस्ट्री, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भईया इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल साइंसेज फॉर स्टडी एंड रिसर्च पाठ्यक्रम एमएससी फिजिक्स , एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी मैथमेटिक्स, एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी, औषधि संकाय बीफार्मा, विधि संकाय बीए एलएलबी पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षा कराने के लिए तैयारी शुरू हो गई है।