जौनपुर(11अप्रैल)। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए इस बार प्रशासन सख्त है। परीक्षा के दौरान किसी तरह की अनियमितता न हो इसे देखते हुए परीक्षा केंद्र पर मोबाइल और बैग ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रवेश परीक्षा के आयोजन ज्योतिबा फूले विश्वविद्यालय रूहेल खंड बरेली ने साफ कर दिया है कि परीक्षा के दिन केंद्र पर परीक्षार्थी मोबाइल और बैग लेकर नहीं आएंगे। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी कराई जाएगी। मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी कर परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक कर निर्देश जारी करने को कहा है। मुख्य सचिव के निर्देश पर १३ अप्रैल को डीएम ने परीक्षा की तैयारी के लिए बैठक बुलाई है। परीक्षा शुरू होने के आधा बाद तक ही अभ्यर्थियों को कक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थी इस बार ब्लैक पेन से परीक्षा के सभी कार्य पूरा करेंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को अपनी एक आईडी साथ में लानी होगी। प्रवेश पत्र की फोटो स्टेट कापी पर पासपोर्ट साइज की फोटो लगाकर देना होगा। बीएड़ प्रवेश परीक्षा के लिए इस जौनपुर में 64 और आजमगढ़ में 73 केंद्र बनाए गए हैं। हर केंद्र 500-500 अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 68500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीएड प्रवेश सेल के अधीक्षक डा. पीके कौशिक ने बताया कि परीक्षा संबंधी निर्देश सभी केंद्र व्यवस्थापकों को दी जा रही है।