जौनपुर (10अप्रैल)। नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी अपने कर्मचारियों के साथ बुधवार को वार्ड सैय्यद हास और नासही में घर-घर जाकर लाभार्थियों से अधूरे पड़े शौचालयों को जल्द से जल्द बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग खाते में पैसा आने के बाद भी नही शौचालय नही बनवाते है तो आप लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगें। ईओ ने एक सवाल के जवाब मेंबताया कि इस दौरान कुछ लाभार्थी ऐसे भी मिले जिनके खाते में एक क़िस्त का पैसा कब का आ गया है फिर भी लोग शौचालय नही बनवा रहे हैं। ऐसे स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ईओ के साथ लिपिक राजमन, वेद प्रकाश, ओमकार, सत्येंद्र नारायण तिवारी, सभासद चन्द्र शेखर सरोज, आकाश, बबलू, राकेश आदि उपस्थित रहे।