जौनपुर(10अप्रैल)। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सभागार में बुधवार को दिन में 12:00 बजे एक आपात बैठक आहूत की गयी, जिसमें अधिवक्ताओं ने एकमत से यह निर्णय लिया कि अधिवक्ता संघ के मंत्री बरसातू राम सरोज व पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राकेश कुमार यादव अधिवक्ता समुदाय के सदस्यों के ऊपर जातिगत व अभद्र टिप्पणी करने के दोषी हैं, अतः उन्हें अधिवक्ता संघ की सदस्यता से निष्कासित किया जाता है। संघ के अध्यक्ष ब्रज नाथ पाठक ने उक्त दोनों व्यक्तियों के निष्कासन की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि तत्काल प्रभाव से मंत्री बरसातू राम को बर्खास्त किया जाता है, और कार्यकारी महामंत्री के रूप में संयुक्त मंत्री अरविंद तिवारी कार्य करेंगे।
मालूम हो कि दीवानी न्यायालय के महामंत्री की उपस्थिति में पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता द्वारा किसी सभा में भाषण के दौरान कुछ जातियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बार के अध्यक्ष को संबोधित प्रार्थना पत्र सौंपा था। जिसमें बार के अध्यक्ष से मांग की गई थी कि साधारण सभा की बैठक बुलाकर दोनों अधिवक्ताओं को संघ से निष्कासित किया जाए और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को सूचना देकर दोनों लोगों का लाइसेंस भी निरस्त कराया जाए। काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र संघ के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए उल्लेख किया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें संघ के मंत्री एक सभा की अध्यक्षता कर रहे थे और पूर्व शासकीय अधिवक्ता भाषण दे रहे थे। जिसमें कुछ जातियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए। इस मामले को लेकर मंगलवार को अधिवक्ता काफी आक्रोशित थे। सूचना पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे, लेकिन वकीलों के आक्रोश को देखते हुए वापस लौट गए थे। मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक से भी मिले थे किंतु पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों को मामला आपस में सुलह समझौते के द्वारा समाप्त करने का मशवरा दिया था।
Home / Latest / जौनपुर। दीवानी संघ के मंत्री व पूर्व डीजीसी अधिवक्ता संघ से निष्कासित, बैठक में हुआ निर्णय