Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बिना मुआवजे दिए ही फोरलेन का निर्माण कराने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। बिना मुआवजे दिए ही फोरलेन का निर्माण कराने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर(6अप्रैल)। सिंगरामऊ क्षेत्र के बछुआर गांव के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे फोर लेन के निर्माण में अधिगृहित की गई भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। किसानों का आरोप है कि उनकी भूमि फोरलेन में गई उसका आज तक मुआवजा नहीं दिया गया और निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शनिवार को मौके पर पहुंचे कुछ किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।
गांव के पास किसानों के पहुंचने की जानकारी होने पर एनएच के एडीएम विद्याशंकर व उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह राजस्व टीम तथा पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे किसानों की समस्या सुनी और उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया। एसडीएम ने बताया कि किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनकी भूमि फोरलेन में गई है उसमें कई हिस्सेदार है। सभी के बीच बटवारे को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पा रही है। जिसके कारण मुआवजा नहीं दिया जा सका है। मुआवजा नहीं मिलने से किसान रमेश मिश्र, हौशिला मिश्र तथा ओमप्रकाश मिश्र ने फोर लेन निर्माण कार्य को रोक रखा था। एसडीएम के आश्वासन पर विरोध कर रहे किसान शांत हुए और काम शुरू करा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!