Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, मंदिरों में गूंजा घंटा घडियाल

जौनपुर। देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, मंदिरों में गूंजा घंटा घडियाल

जौनपुर(6अप्रैल)। वासंतिक नवरात्र के पहले दिन शनिवार को देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शीतला चौकिया धाम में भोर में चार बजे से ही मां के  दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। मैहर माता मंदिर, नव दुर्गा मंदिर में भी लोगों ने मां के दर्शन पूजन किए। घरों मं भी कलश की स्थापना कर ब्रत रखकर लोगों ने पूजा पाठ शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो व्रत के लिए घर में कलश स्थापित कर रखा है। कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक चलने वाले वासंतिक नवरात्र शुरू हो गया।
वासंतिक नवरात्र के पहले दिन शनिवार को आदि शक्ति मां शैलपुत्री के स्वरूप की उपासना की गई।
मां आदि शक्ति का श्रृंगार करने के बाद भोर में मंदिरों का पट दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया। देवी मंदिरों में भोर से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। पूरे दिन देवी मंदिर मां के जयकारे से गूंजते रहे। व्रती लोगों ने भी मां के दरबार में पहुंच कर मत्था टेका। सुबह घरों की साफ सफाई करने के बाद स्नान आदि करके भक्त माल फूल लेकर मां के दरबार में पहुंच गए। आस पास के कई जिलों के श्रद्ध‍ालुओं ने देवी दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाई। मां शीतला चौकिया धाम में दर्शन पूजन करने के बाद विन्ध्याचल के लिए रवाना हुए। मां शीतला धाम चौकिया में दर्शन पूजन के लिए पहुंचने वाले श्रद्ध‍ालुओं के वाहन को मंदिर परिसर से पहले ही रोक दिया था। मंदिर के पास जाम न लगे इसे देखते हुए वाहनों के लिए पाकिंग पहले ही तया कर दिया गया था। छोटे बड़े सभी वाहनों को पहले ही रोक दिया गया। नवरात्र का पहला दिन होने के नाते दुकानदार भी भोर में पहुंचर अपने माला फूल व चुंदरी की दुकानें खोलकर बैठ गए। नवरात्र शुरू होते ही माला फूल और नारियल के दाम भी बढ़ गए। आम दिनों में 10 से 15 रूपये में बिकने वाला गेंदा के फूल का माला दाम बढ़कर बीस रूपये तक पहुंच गया। इसके अलावा शहर के मां दक्षिणा काली मंदिर, नव दुर्गा शिव मंदिर, मां विंध्यवासिनी मंदिर ताड़तला में दर्शन पूजन के लिए लोगों की भीड़ रही। सिंगरामऊः सिद्धपीठ महाकाली मंदिर में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़। चौरा मां दुर्गा मंदिर व बपई भवानी समेत क्षेत्र के अन्य देवी मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की।भजन गाए। मछलीशहरः चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि पर्व आरम्भ हो गया। छाछो गांव स्थित शक्ति धाम,मोलनापुर के दुर्गा मंदिर सहित शक्ति धाम, चौरा माई मंदिर देवनगर,शीतला माता मंदिर सराययुसुफ़,सादीगंज के मैहरदेवी मंदिर तथा पुरानीबाजार और बरईपार रोड पर स्थित काली मंदिर में सुबह से ही दर्शन पूजन करने वालो की लाइन लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!