जौनपुर (6अप्रैल)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र मुडैला गांव निवासी व्यक्ति की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई। उपरोक्त युवक शाम को जपटापुर बाजार से अपने घर जा रहा था कि रास्ते में गेहूं का बोझ लाद कर आ रहा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिवारी जन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान 12:00 बजे रात उसकी मौत हो गई।
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मुड़ैला गांव निवासी मंगल बिन्दु की शुक्रवार की शाम जपटापुर बाजार आया था जहां से बाजार करने के बाद अपने घर जा रहा था। रास्ते में गेहूं लादकर आ रहा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे ट्रैक्टर से दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को परिवार वालों ने जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान मंगल बिन्दु की रात में जिला अस्पताल में मौत हो गई।