जौनपुर(5अप्रैल)। बक्शा थाना क्षेत्र के उचौरा गाँव के पास गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार शाम शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के बर्रेपट्टी गांव निवासी महेंद्र कुमार यादव का इकलौता 28 वर्षीय पुत्र ललित यादव शाम छः बजे बाइक से जौनपुर जा रहा था। ललित उचौरा गाँव के पास पहुँचा ही था कि सामने से आ रहा तेजगति ट्रैक्टर ने धक्का मारकर फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने पुलिस व एम्बुलेंस को फोन कर घायल को जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान ललित की मौत हो गई। शाम को शव घर पहुँचते ही कोहराम मच गया। पिता महेंद्र चाय बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन करते है।