जौनपुर (5अप्रैल)। मुफ्तीगंज विकास खंड क्षेत्र में सीएमओ ने शुक्रवार को झोलाछाप डाक्टरो की डिस्पेन्सरी की आकस्मिक छापेमारी कर सघन जांच किया। जांच की खबर फैलते ही झोलाछाप डाक्टर अपनी दुकान छोड़ फरार हो गये तो कुछ तालाबंद कर फरार हो गये।
एडिसनल सीएमओ डा०एस पी बर्मा ने मुफ्तीगंज बाजार में अशोक डेन्टल केयर, डा० संतोष की डिस्पेन्सरी की जांच किया। डिस्पेन्सरी का रजिस्टेशन नहीं था इनको एक सप्ताह के अन्दर जिस्टेशन कराने का समय दिया। इसी प्रकार डा०एस एन राय का सहारा हास्पिटल आजाद नगर का जांच कर एक सप्ताह के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने की हिदायत देकर छोड़ दिया। बाकी शिवनगर, बारी,अन्य बाजार के झोलाछाप डाक्टरों अपनी डिस्पेन्सरी बंद कर फरार हो गये।
Home / Latest / जौनपुर। सीएमओ के जांच में झोला छाप डाक्टर डिस्पेन्सरी छोड़ फरार, और को प्रक्रिया पूरी करने का दिया निर्देश