जघंई(3अप्रैल)। कुर्ला वाराणसी अप और डाऊन कामायनी एक्सप्रेस व छपरा से दुर्ग जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का डायवर्जन 15 अप्रैल तक बढा दिया गया है। पहले जंघई स्टेशन पर कन्ट्रोल का मैसेज आया था की इन ट्रेनों का संचालन पुन जंघई के रास्ते से शुरू हो रहा है। लेकिन देर शाम दोनों ट्रेनों का संचालन पुन: गोपीगंज के रास्ते कर दिया गया। जिससे फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।
वाराणसी से कुर्ला जाने वाली अप डाऊन कामायनी एक्सप्रेस व सारनाथ अप डाऊन एक्सप्रेस का संचालन एक माह से गोपीगंज के रास्ते डायवर्ट किया गया। जिसका जंघई के रास्त संचालन एक अप्रैल से शुरू होना था। एक अप्रैल की सुबह जंघई स्टेशन पर कंट्रोल का मैसेज आया की दोनों ट्रेनों का संचालन शुरु हो जाएगा। 15160 दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का संचालन भी जंघई के रास्ते शुरु करा दिया गया पर 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस व 11071 कुर्ला से वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 11072 वाराणसी से कुर्ला कामायनी एक्सप्रेस का संचालन नहीं हो सका। यात्री देर शाम तक स्टेशन पर ट्रेन का इन्तजार करते रहे। उसके बाद सूचना मिली की कामायनी ट्रेन का रास्ता फिर डायवर्ट कर दिया गया है। अचानक ट्रेनों के फिर डायवर्ट करने
से यात्रियों में नाराजगी है। किसान युनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव का कहना है की ट्रेनों का अचानक फिर से डायवर्ट कर देने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है। स्टेशन अधीक्षक दशरथ लाल का कहना है विभाग के निर्देश पर ट्रेनों का रूट डायर्वजन 15 अप्रैल तक बढा दिया गया है।