जौनपुर(3अप्रैल)। रार्बट्सगंज सोनभद्र इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश यादव की हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। दोषी लोगों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। घटना का खुलाशा होने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
सहकारी इंटर कालेज मिहरावां में शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध किया। प्रधानाचार्य डा. सुरेश यादव पर हुए हमले की जांच कर हत्यारों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की।
टीडी इंटर कालेज में संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षकों ने घटना की निंदा की। हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। रमेश सिंह ने कहा कि डा. सुरेश यादव संगठन के गठन के समय से प्रांतीय कोषाध्यक्ष रहे। संगठन के प्रति पूरी निष्ठा के साथ सदैव समर्पित रहे। इस घटना से शिक्षक संघ की अपूरणीय क्षति हुयी है। प्रदेश मंत्री डा. राकेश सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ इस घृणित एवं कायरतापूर्ण कार्यवाही की घोर निन्दा करता है। पूर्व मण्डलीय मंत्री डा. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन ने अपना एक जुझारु साथी खो दिया है। जिलाध्यक्ष सरोज सिंह तथा जिलामंत्री तेरस यादव ने शिक्षक साथियों का आह्वाहन किया कि हत्यारों की गिरफ्तारी तक विद्यालयों में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे। सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. सुभाष सिंह, अखिलेश पाण्डेय, सुधाकर सिंह, हृदय नारायण उपाध्याय, सतीश सिंह, सुनील सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, ओम प्रकाश सिंह, जनार्दन सिंह आदि उपस्थित रहे।
उधर, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डा, सुभाष चंद्र सिंह की अध्यक्षता में बीआरपी इंटर कालेज सभागार में शोक सभा का आयोजन घटना की निंदा की। शोक सभा में डा. जय प्रकाश सिंह, डा. शंकराचार्य तिवारी, डा. जंगबहादुर सिंह, डा. राकेश सिंह,. ओम प्रकाश शाही, डा. अखिलेंद्र, डा. अखिलेश पांडेय, डा. संजय चौबे, डा. नासिर, डा. भैयालाल यादव, डा. ईश्वलाल यादव, डा. रमेश यादव, डा. जगदंबा सिंह, डा. सत्यराम प्रजापति आदि मौजूद थे।
Home / Latest / जौनपुर। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, प्रधानाचार्य के हत्या की घटना का खुलासा करने की मांग