जौनपुर(3अप्रैल)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र बीपीएड सत्र 2019-21 के प्रवेश में शामिल होने वाले अभयर्थियों के लिए मानक तय कर दिया है। 17 कालेजो में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है। मंगलवार को तीन सदस्यी समिति की बैठक में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मानक तय किया गया। डा. वीरेंद्र विक्रम यादव, डा. आलोक कुमार सिंह, डा. विजय प्रताप तिवारी और प्रवेश सेल के अधीक्षक डा. प्रमोद कुमार कौशिक मौजूद रहे। बैठक में यह तय हुआ कि दाखिला में शामिल होने वाले छात्रों को 50 फीसदी अंकों के उत्तीर्ण होना चाहिए। कम कम से एआईएयू, एसएफआई भारत सरकार द्वारा मन्यता प्राप्त खेल कूद में अंतर कालेज, अंतर क्षेत्रिय, जिला, स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता मे भागी दारी होनी चाहिए। 45 प्रतिशत अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक किया हो, स्नातक डिग्री अथवा 45 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री तथा एक अनिवार्य विषय वैकल्पिक विषय के रूप में शरीरिक शिक्षा का अध्यन किया हो, अथवा 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और राष्ट्रीय, अंतर विवि , राज्य प्रतियोगिता में भाग लिया हो, अथवा एआईयू, आईओए, एसजीएफआई, भारत सरकार द्वारा यथा मन्यता प्राप्त खेल कूद में अन्तर कालेजों, अंतर क्षेत्रीय, जिला, स्कूल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान प्राप्त किया हो। अथवा अन्तर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागी दारी के साथ स्नातक डिग्री अथवा संबंधित संघों एआईयू, एसजीएफआई द्वारा मान्यता प्राप्त खेलकूद मेंस्थान प्राप्त किया हो। 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री और कम से कम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव (प्रतिन्यूक्त सेवा कालीन उम्मीदवारों के लिए अर्थात प्रशिक्षण शारीरिक शिक्षा शिक्षक व कोच) तथा अनुसूचित जाति, जन जाति व अन्य पिछेड़ वर्गाे के लिए सीटो का आरक्षण केंद्रीय सरकार अथवा राज्य सरकार नियमों के अनुसार होगा।