Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। हाईटेंशन तार गिरने से डीसीएम ट्रक जलकर खाक, ड्राईवर गम्भीर रूप से झुलसा
फोटो -आग से जली ट्रक

जौनपुर। हाईटेंशन तार गिरने से डीसीएम ट्रक जलकर खाक, ड्राईवर गम्भीर रूप से झुलसा

जौनपुर(2अप्रैल)। नेवढ़िया थाना गेट के पास से गुज़रा हाईटेंशन तार गिरने से डीसीएम ट्रक में आग लग गयी जिससे ट्रक जलकर राख हो गया। और ड्राईवर गम्भीर रूप से झुलस गया जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में इलाज चल रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नोनारी गाँव निवासी दीपक मोदनवाल पुत्र स्व. अमृतलाल मोदनवाल महाकाली ट्रांसपोर्ट वाराणसी में गाड़ी चलता है। वह रोज़ की भाँति मंगलवार को भी बाज़ार वासियों का सामान वाराणसी ट्रांसपोर्ट से लादकर नेवढ़िया बाज़ार लेकर आ रहा था कि वह जैसे ही नेवढ़िया थाने के पास पहुँचा था की थाने के बग़ल से गुज़रा हाईटेशन तार ट्रक के ऊपर गिर गया और ट्रक में आग लग गया जिससे ट्रक में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया और ड्राईवर किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचायी और करेंट की चपेट में आने से ट्रक ड्राईवर गम्भीर रूप से झुलस भी गया। बाजारवासी मौके पर पहुँचकर तुरंत बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली बन्द करवाया। घायल दीपक को तुरंत अस्पताल पहुँचाया। दीपक का इलाज चल रहा है। वही बाजारवासियों ने बिजली विभाग को खूब खरी खोटी सुनाई कहा कि बिजली विभाग के नाते यह हादसा हुआ यह तो संयोग ही था कि ड्राइवर कूद गया नही तो जान बचना मुश्किल था। लोगों ने कहा कि इसके पहले भी विभाग की लापरवाही के कारण कई घटनाएं क्षेत्र में घट चुकी है लेकिन लापरवाह विभाग को कोई फर्क नही पड़ रहा है। पता नही और कितने बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है । इस संदर्भ में जब बिजली विभाग के यसडीओ शिवशंकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस घटना की मुझे जानकारी ही नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!