जौनपुर(2अप्रैल)। बरसठी थाना क्षेत्र के खोईरी गांव के पास मंगलवार दोपहर मोटरसाइकिल और डीसीएम की आमने सामने टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस काफी देर शव के शिनाख्त मे जुटी रही। शव थाने लाने के बाद शिनाख्त हुई। घटना के बाद डीसीएम ट्रक गाड़ी को छोडकर फरार हो गया।
मछलीशहर थाना के टेकारडीह गांव निवासी विवेक यादव 26 पुत्र सीताराम यादव इलाहाबाद मे रहकर तैयारी करता था। मंगलवार को सुबह इलाहाबाद से अपने नाना मालिक यादव के घर सहरमा बरसठी आया था और उन्ही की मोटरसाइकिल युपी 62 ए के 4189 लेकर अपने घर टेकारडीह मछलीशहर जा रहा था जैसे ही वह खोईरी गांव के पास पहुचा। तेजगति से बधवा की तरफ से आ रही डीसीएम गाडी यूपी 64 एच 6681 से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटनास्थल पर ही विवेक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डीसीएम चालक गाडी छोडकर फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को शिनाख्त करने मे जुटी थी लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर शव को थाने लाई। मोटरसाईकिल और मृतक के ड्राईविंग लाईसेंस और कागजात से शव का शिनाख्त हुआ। सूचना पर परिजनो मौके पर थाने पहुच गये और औरते दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस डीसीएम गाडी को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक इलाहाबाद में तैयारी कर रहा था और दो भाईयो मे सबसे बढा था। पिता जी टेकारडीह गाव के प्रधान है।