जौनपुर (31मार्च)। मछलीशहर क्षेत्र केबीएन मेमोरियल हाईस्कूल के सामने ट्रकों के आमने सामने टक्कर से एक ट्रक पलट गई तो दूसरा मकान में टकराते हुए अन्दर घुस गया। इस घटना में आसपास के लोग बाल बाल बच गए, लेकिन ट्रक में बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया ।
मडियाहू की तरफ से दो ट्रक मछलीशहर की ओर जा रहा था। ट्रक जैसे ही मड़ियाहू रोड स्थित केबीएन मेमोरियल हाईस्कूल के पास पहुंचा था तभी आगे वाले ने ब्रेक लगा दिया ।जब तक पीछे का ड्राइवर कुछ समझ पाता पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए पीछे का ट्रक दाहिने तरफ रोड के किनारे पेड़ से टकरा गया। जिससे पेड़ उखड़ कर गिर गया अनियंत्रित ट्रक एक गड्डे में पलट गई। जबकि दूसरी ट्रक अनियंत्रित होकर सुरेश यादव के मकान में टक्कर मारती हुई अन्दर घुस गया। जिससे सुरेश के मकान का पिलर व बारजा क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने ड्राइवर को ट्रक से सही सलामत बाहर निकाला। जबकि गड्डे में पलटी रांची से मटर लाद कर बदलापुर जा रही दूसरी ट्रक में सवार रामआशीष मौर्य (40)वर्ष निवासी ग्राम छतौरा थाना शाहगंज घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी मछलीशहर पहुचाया, जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।
Home / Latest / जौनपुर। मछलीशहर में आगे पीछे चल रही दो ट्रक टकराई, एक पलटा दूसरा मकान में घूसा, एक घायल