जौनपुर(30मार्च)। सरस्वती शिशु मंदिर ही एक ऐसी संस्था है जहां के छात्र संस्कारी बालक से लेकर सांसद तक बनते है। यह मंदिर बच्चो में संस्कार भरने के साथ साथ आज की आधुनिक शिक्षा मिलती है
उक्त बाते पूर्व प्रवक्ता कैलाश नाथ सिंह ने गौराबादशाहपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित परीक्षाफल वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहीं। उन्होने विद्यालय के छात्र/छात्राओ को अप्रैल से अगले सत्रं में प्रवेश लेने के लिये शुभकामनायें भी दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैलाशनाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद रश्मि, साथियों के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अनेक विचार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के अलावा डा प्रफुल्ल राय, हरिश्चन्द, रामसिंह, विकास सोनी, हर्षिता, रामअजोर,अखिलेश,प्रियंका सिंह, साधना, सुलेखा सहित क्षेत्र के गणणमान्य लोग मौजूद रहे। आगन्तुको का स्वागत डा. प्रफुल्ल रॉय ने किया। संचालन कमलेश जी व अध्यक्षता डा. प्रफुल्ल राय ने किया। अन्त में डा कैलाशनाथ सिंह, डा. प्रफुल्ल राय ने प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरित किया जिसमें कक्षा दशम की छात्रा रिया त्रिपाठी को स्टूडेंट ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया गया। कक्षा सप्तम की छात्रा बहन रश्मि को गायन में काशी प्रांत मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आये लोगो के प्रति प्रधानाचार्य कमलेश जी ने आभार व्यक्त किया।
Home / Latest / जौनपुर। गौराबादशाहपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा “रिया” बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर