जौनपुर (30मार्च)। रामपुर थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा में काफी दिनों से फरार चल रहे वारंटी को जमालापुर पुलिस चौकी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि जमालापुर निवासी संजय मौर्या पुत्र हरिशंकर मौर्या के खिलाफ उनकी पत्नी संगीता मौर्या भदोही जनपद के ज्ञानपुर कोर्ट में घरेलू हिंसा में प्रताड़ना का वाद दाखिल था। जिसमें उपस्थित नहीं न होने के चलते कोर्ट से वारंट जारी था। बीते साल भर से फरार चल रहा था।
पुलिस कप्तान के अपराधियों अपराध पर धर पकड़ अभियान के चलते शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर जमालपुर बाबतपुर तिराहे पर बैरिकेडिंग कर चौकी इंचार्ज जमालापुर संतोष राय ने वाहन चेकिंग करते समय वारंटी संजय मौर्या को रोका तो भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में पता चला की यह वारंटी है। जिसे लिखा पढ़ी के बाद ज्ञानपुर जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी के साथ वाहन चेकिंग में कास्टेबिल अजय गौड़, हेड कांस्टेबल बीरेंद्र वर्मा रहे।