जौनपुर (30मार्च)। केराकत कोतवाली पुलिस ने लूट की गलत सूचना देने वाले को गुमराह व गलत सूचना देने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्षेत्र के सेनापुर निवासी राहुल पुत्र रंजीत स्टेट बैंक केराकत की शाखा से 12000 रुपये निकाले और घर को चला गया। बीच में ही पुलिस को फोन कर बताया कि हमारा लूट हो गया। लूट की सूचना से केराकत पुलिस के हाथ पांव फुलने लगें।सूचना पाते ही पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए पड़ताल शूरु किया तो पता चला के लूट की सूचना फर्जी है। जिसे लेकर पुलिस घण्टों हलकान रही।जब फोन किये व्यक्ति का पता किया गया तो पूरा मामला फर्जी निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गलत सूचना देने व पुलिस को गुमराह करने के लिए 182 व 211के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।