जौनपुर(30मार्च)। गौराबादशाहपुर पुलिस ने शनिवार की भोर में थाना क्षेत्र के दूधौड़ा बॉर्डर सीलिंग पॉइंट पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान भोर में 4:40 पर कट्टा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि दूधौड़ा बॉर्डर सेलिंग प्वाइंट पर पुलिस आकस्मिक चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता नजर आया रुकने के लिए कहने पर वह भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र बाल चंद्र निवासी भुवालीपुर, खत्रीपुर, भैंसा थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर बताया। पुलिस ने अभियुक्त का धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में गौराबादशाहपुर चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी, कांस्टेबल कौशल यादव, उमाकांत यादव और अजीत सिंह मौजूद रहे।