Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।बरसठी के बड़ेरी गांव में अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, दलित हुए आक्रोशित, पुलिस समझाने में जुटी

जौनपुर।बरसठी के बड़ेरी गांव में अराजक तत्वों ने तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, दलित हुए आक्रोशित, पुलिस समझाने में जुटी

जौनपुर (30मार्च)। बरसठी स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव में मोती नगर के पास बीती रात अराजक तत्वों ने अंबेडकर मूर्ति को तोड़ कर उठा ले गए। मौके पर केवल पैर ही बचा है। सुबह ही जैसे ही दलितों के इस बात का पता चला तो वह मौके पर जुटने लगे और दलितों ने आक्रोशित होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। आंदोलित लोगों की समाचार जैसी ही प्रशासन को मिली खलबली मच गई। तुरंत मौके पर एसडीएम मड़ियाहूं, सीओ मड़ियाहूं, थानाध्यक्ष बरसठी, और मड़ियाहूं की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करे हुए हैं।

फोटो-मुर्ति जहां से थोड़ा गया

बरसठी थाना के बड़ेरी गांव के मोती नगर में स्थित दलित बस्ती के पास अंबेडकर की मूर्ति लगी थी शुक्रवार की रात बताया जाता है कि अराजक तत्वों ने मुर्ति को तोड़कर उठा ले गए और मौके पर एक टूटा हुआ पैर छोड़ गए। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए उधर गए तो अंबेडकर की मूर्ति गायब थी। उसका एक पैर टूटा हुआ था जैसे ही यह बात दलित समुदाय में फैली लोग आक्रोशित हो गए।

मौके पर जुट कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। थोड़ी देर बाद प्रशासन में समाचार फैलते ही मौके पर एसडीएम मड़ियाहूं चंद्रशेखर, सीओ अवधेश कुमार शुक्ला, मड़ियाहूं थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार ने मौके पर पहुंचकर दलितों को दूसरी मूर्ति लगवाने का आश्वासन देकर शांत करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!