Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के गौपाल गौशाला में दो गाएं फिर मरी,अब तक 150 गाएं चारे के अभाव में दम तोड़ चुकी है

जौनपुर। मड़ियाहूं के गौपाल गौशाला में दो गाएं फिर मरी,अब तक 150 गाएं चारे के अभाव में दम तोड़ चुकी है

जौनपुर (29मार्च)। मड़ियाहूँ नगर के दिलावरपुरगंज स्थित श्री गोपाल गौशाला में चारे के अभाव में गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक गौशाला में चारे के अभाव में 150 गाएं मर चुकी है।
प्रदेश में गाय व गौशाला के लिए जहां योगी सरकार ने खजाना खोल दिया है वही नगर के गोपाल गौशाला में भूख प्यास से तड़प कर गायों के मरने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को चार गाय तो शुक्रवार को सात गाय के मरने की खबर गोसेवक रमेश केसरी ने जब नगर वासियों को दिया। सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनिल दुबे भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे
लगाते हुए नगरवासियों के गौशाला पहुंचकर संस्था के महामंत्री ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगे। सूचना पाते ही अपर जिलाधिकारी, एसडीएम चंद्रशेखर, सीओ अवधेश शुक्ला कोतवाल, तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी मृतक गायो के पोस्टमार्टम के निर्देश दिए। इस संबंध में एसडीएम ने चंद्रशेखर ने बताया कि जांच कराई जा रही है तब तक गायों के चारे पानी की व्यवस्था नगर पंचायत को दी गई है आगे से परमानेंट व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर अरुण पटेल ,सरदार सोनू सिंह ,रमेश केशरी, विक्की जायसवाल ,अनिल निगम ,विपिन दुबे ,राहुल यादव ,सुनील साहू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!