जौनपुर (28मार्च)। लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर मनमानी शुरू कर दी है। चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों को परेशान कर धन वसूली करने की भी शिकायत हो रही है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको में काफी आक्रोश है।
पुलिस कप्तान का साफ आदेश है कि वाहनों की चेकिंग के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो बल्कि यह सुनिश्चित करे कि इसमें अवैध हथियार या भारी मात्रा में पैसा तो नही ले जाया जा रहा है। जिसकी विडियो रिकार्डिंग के साथ चेकिंग की जाय। लेकिन पुलिस इसके बिल्कुल उलट काम कर रही है।गुरूवार को दोपहर में बँधवा जमालापुर मार्ग पर तेजगढ़ गांव के पास थाने के दरोगा आर.के. यादव अपने हमराही के साथ वाहन चेक कर रहे थे। आरोप है कि वे वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों को परेशान कर अवैध वसूली में लगे रहे। कुछ स्थानीय लोग तो उनसे बहस भी कर ले रहे थे लेकिन पुलिसिया धौस के आगे सभी लाचार दिखे।लोगों ने एसपी से मांग किया है कि वाहन चेकिंग के नाम पर बिना वजह परेशान न किया जाय। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर बीरेन्द्र बरवार ने बताया कि पैसा नही वसूला जा रहा बल्कि शमन शुल्क काटा जा रहा होगा।