जौनपुर(28मार्च)। यूपी के जौनपुर जिले में लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास आक्सीजन गैस का सिलेंडर फटने से पूरी मकान जमींदोज हो गया जिसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि सात गम्भीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पांच लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सिलेंडर फटने और मकान के जमींदोज होने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है। मौके पर एसपी डीएम समेत अधिकारी पहुंच कर जेसीबी से मलबे को हटाने का कार्य जारी करवाएं हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी हरिश्चंद्र पटेल अपने घर के नीचे बने मकान में सिंह आक्सीजन गैसेज की दुकान है। गुरूवार की शाम लगभग पांच बजे तेज धमाके के साथ आक्सीजन सिलेण्डर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान पूरी तरह से जमींदोज हो गयी। मलबे में दुकान में मौजूद लोग ही नहीं, बल्कि राहगीर भी दब गये। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। वहीं डीएम अरिवंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गये। मलबे में दबे तीन लोगों की मौत हो गई थी। घायलों को निकाल कर तुरन्त जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान 5 और लोगों की मौत हो गयी। जिससे मरने वालों की संख्याा पाच हो गयी। जबकि घायलो में आनंद यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी जमैथा थाना जफराबाद, संजय पुत्र रामलाल निवासी कटहरा थाना जलालपुर, महताब आलम पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी कचगांव नईबाजार थाना जफराबाद और ज्योति यादव पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी जमैथा थाना जफराबाद शामिल है। वहीं एक व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल राहत व बचाव में जुटी टीम उसकी तलाश कर रही है।
Home / Latest / जौनपुर। जगदीशपुर में आक्सीजन सिलेंडर फटने से मकान जमींदोज पांच की मौत, पांच घायल, बचाव कार्य जारी