Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को पकड़ा,कार, बाइक, आभूषण धातु मूर्ति, तमंचा व कारतूस हुआ बरामद

जौनपुर। पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को पकड़ा,कार, बाइक, आभूषण धातु मूर्ति, तमंचा व कारतूस हुआ बरामद

जौनपुर(28मार्च)। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र सतहरिया सीमेंट प्लांट से बुधवार की किसी घटना को न करने की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफतार कर उनके पास से एक दो बाइक, चार पहिया लक्जरी गाड़ी, तमंचा, कारतूस, रामपुरी चाकू, मुर्ति, सोने-चांदी के आभूषण सहित 7900 नगद बरामद करने का पुलिस दावा कर रही है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने एवं कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों और लुटेरों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हल्का चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक चार पहिया वाहन अर्टिगा और दो मोटरसाइकिल के साथ कुछ व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लिप्त नजर आएं वे सभी सतहरिया स्थित सीमेंट प्लांट के पास एकत्रित होकर घटना को वारदात देने के लिए योजना बना रहे थे।

फोटो- शातिर बदमाश

पुलिस ने मौके पर सभी शातिर बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया, जिसमें चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई। जिनके पास से एक 12 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस एक रामपुरी चाकू और एक अर्टिगा चार पहिया वाहन जिसका नंबर 32 एफ सी 807, दो मोटरसाइकिल जो बिना नंबर की थी पकड़ लिया गया। अर्टिगा चार पहिया वाहन के अंदर जब तलाशी ली गई तो 7900 नगद मिलने के साथ पीली धातु की बनी दो मूर्तियां एवं सोने-चांदी के जेवरात जिसमें दो चैन, दो कान की बाली, दो लॉकेट, एक अंगूठी, दो कान का झुमका और दो चांदी का पायल भी बरामद हुआ। चारों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम अनिल कुमार पुत्र मूलचंद निवासी गांव मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर, सूरज कुमार उर्फ राजेश पुत्र संत लाल निवासी खजुरन थाना बदलापुर जौनपुर, संदीप कुमार सरोज पुत्र पंचम लाल निवासी सरायजोधराय थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज, संदीप रैदास पुत्र गंगादीन निवासी लहरियांव थाना महाराजगंज जिला जौनपुर बताया। पुलिस सभी को धारा 41/411, 3/25, 4/25, 489 ख, 489 ग के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास थाना बदलापुर, थाना महाराजगंज, थाना मुंगराबादशाहपुर, थाना सरायममरेज में पहले से ही कई धाराएं जैसे 379/411, 394/411, 3/25, 41/419, 41/411, 419, 420, 467, 468, 471, 467, 468 दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक श्याम दास वर्मा, चौकी प्रभारी सतहरिया अमरजीत सिंह चौहान, उप निरीक्षक सर्वजीत यादव, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रदेव सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, हेड कांस्टेबल कमालुद्दीन, आरक्षी अमित सिंह, आरक्षी विमल द्विवेदी, आरक्षी शिव यादव थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!