जौनपुर(27मार्च)। गौराबादशाहपुर पुलिस ने
बुधवार की भोर में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रक में बुरी तरह से ठूंस ठूंस कर भरे 43 गोवंशो को बरामद किया । ट्रक में मुंह और पैर बांधकर तथा ठूंस कर भरे होने की वजह से 19 गोवंश ट्रक में ही मर चुके थे, जबकि बाकी बचे हुए गोवंशो को जौनपुर स्थित पॉलिटेक्निक गौशाला में भिजवाया गया।
घटना के बारे में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार को भोर में गौराबादशाहपुर पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज विवेक तिवारी के साथ खुद उन्होंने बैरिकेडिंग की थी। लगभग 5:45 पर जौनपुर की तरफ से तेज गति से आते हुए ट्रक को हाथ देकर रुकवाने की कोशिश की गई तो ट्रक चालक ने पुलिस पर ही ट्रक को चढ़ा दिया। तेज रफ्तार ट्रक को अपनी तरफ आता देखकर पुलिस के जवानों ने इधर उधर कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस चौकी से 300 मीटर आगे जाकर ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आने की वजह से ट्रक चालक और खलासी ट्रक को वहीं छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने पहुंचकर वहां ट्रक को अपने कब्जे में लिया और पीछे से ढाला खोलकर तलाशी ली तो देखा कि उसमें 43 बछड़ों को बुरी तरह से बांधकर एक के ऊपर एक कर रखा गया था। बुरी तरह से बांधने की वजह से दम घुटने से 19 बछड़े ट्रक में ही दम तोड़ चुके थे। जबकि 24 बछड़े जिंदा थे। पुलिस ने तत्काल जिंदा बचे हुए बछड़ों को हुरहुरी पशुशाला भिजवाया, जहां जगह नहीं होने की वजह से इन सभी पशुओं को वापस पॉलिटेक्निक जौनपुर स्थित पशुशाला में भिजवाया गया। मृत पशुओं को पोस्टमार्टम कराकर दफनाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक, ट्रक मालिक और खलासी पर धारा 307 गोवध और पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Home / Latest / जौनपुर। गोवध के लिए जा रहे ट्रक में लदे 43 गोवंश पुलिस ने किया बरामद, गौराबादशाहपुर थाने का मामला