जौनपुर(23मार्च)। मडियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार कि शाम बकरी चराने गई किशोरी के साथ चाकुओं की नोंक पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। लेकिन किशोरी के चिल्लाने पर युवक भाग गया। एक गांव की किशोरी घर से कुछ दूरी पोखरे पर बकरी लेकर चराने गई हुई थी। आरोप है कि इसी बीच गांव के शुभम पुत्र विजय कुमार प्रजापति आ गया और मेरे साथ जबरजस्ती करने लगा जब मैंने शोर मचाया तो मुझे चाकू से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मैं अपने घर आई और अपने दादी को आपबीती बताई। दादी ने घर पर किसी के न रहने के कारण उसके ननिहाल उसके नाना हशंलाल निवासी बहरी थाना नेवढ़ियाँ को फोन सूचना दी। नाना ने तुरन्त 100 नम्बर को फोन कर बताया। 100 नम्बर ने पुलिस ने तुरन्त सक्रिय होते हुए मौके पर पहुंच कर लडके व उसके पिता को घर से लेकर थाने लाकर पुछताछ कर रही है।
इसी तरह मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने सिकरारा थाना क्षेत्र के एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर दिया है ।
किशोरी ने बताया कि हमारा उसका संबंध मोबाइल फोन के माध्यम से हुआ युवक ने हम से शादी करने का वादा कर मुझे दो बार मंदिर दर्शन कराने ले गया और घर लाकर छोड़ देता शुक्रवार की शाम वह मुझे अपनी बाइक पर बिठा कर ले गया किसी के घर में मेरे साथ दुष्कर्म करना चाहा जब मैंने शादी की बात की तो वह कहा अब तो शादी करना ही है मैं उसके झासे में आ गई उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया फिर शादी से मुकर गया किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी शनिवार को परिजन कोतवाली लेकर आए और युवक के खिलाफ तहरीर दिया पुलिस घटना की जांच कर रही है।