जौनपुर (22मार्च)। खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव निवासी अधेड़ को शाहगंज में दो जहरखुरानों ने नकदी समेत 50 हजार के आभूषण लेकर चम्पत हो गए। बेहोशी की हालत में पीड़ित का इलाज शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां कराया गया।
पिलकिछा गांव के रंजीत शर्मा मुबंई में रहकर नौकरी करते हैं। होली के मौके पर घर आए थे। बुधवार की शाम जलालपुर स्थित मझगवां गांव अपनी ससुराल जाने के लिए निकले थे। शाहगंज से कोई ट्रेन नहीं मिलने पर पवई स्थित अपने मित्र के यहां जाने के लिए मन बना लिए। इसी बीच शाहगंज रेलवे स्टेशन पर उन्हें दो लोग मिले। रंजीत से उन लोगों ने बातचीत करके किस जगह जाने की बात किया। पंवई जाने की बात करने पर जहरखुरानों ने बताया कि वे भी वहीं जा रहे हैं। कहा कि चलिए मैं अपनी मारुति से छोड़ दूंगा। रंजीत ने भी घर बता दिया कि वह अब पवई जा रहे हैं। और मारुती के साथ चल दिया गाड़ी जब चिरैया मोड़ के समीप पहुंची तो वहां गाड़ी रोककर सभी ने कोल्डड्रिंक पिया। उसके बाद सभी आगे जाकर बेहोशी की हालत में उन्हें उतारकर चले गए।जहरखुरानों ने उनके पास रखा पांच हजार रुपये नगद, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का झुमका सहित लगभग 50 हजार का सामान लेकर चम्पत हो गए। उधर रात में अपने गंतव्य तक न पहुंचने पर परिजन पूरी रात खोजते रहे। गुरुवार को पवई मार्ग पर कुछ लोगों ने बेहोशी की हालत में देखा तो परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने उनका उपचार शाहगंज में करा रहे हैं।