जौनपुर (22मार्च)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर गाँव मे बिजली का खंभा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। जिसमें सात लोग घायल हो गए।
भाऊपुर गाँव मे होली के दिन बिजली का खंभा लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बाताकहनी बढ़ी तो दोनों पक्षों से लाठी डंडा निकल पड़ी और जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के हरिशंकर 53, सोनी देवी 48 एवं दूसरे पक्ष के विजय बहादुर60, राम अजोर 40, शांति देवी पत्नी राम अजोर 48, जमुना देवी पत्नी जंगबहादुर 30 व जंग बहादुर 40 मारपीट में घायल हो गए। इसी दौरान किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों पक्षो को मछलीशहर सीएचसी लेकर आयी। जहाँ इलाज के दौरान हरिशंकर, सोनी, शांति देवी व राम अजोर को चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनो पक्षो ने कोतवाली में तहरीर दी है।