जौनपुर (22मार्च)। सिकरारा थाना क्षेत्र के वजीरपुर महमदपुर गाँव में एक दबंग ने बुधवार को पड़ोसी दबंगों पर उसका टिन शेड ढहाये जाने तथा मारपीट करने की थाने में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गाँव के दयाशंकर यादव 45 ने गुरुवार को थाने पर तहरीर देकर अपने पड़ोसियों पर मारपीट करने तथा उसके टिन शेड गिराने का आरोप लगाया है। तहरीर में लिखा गया है कि गुरुवार को सबेरे 10 बजे उसके पड़ोसी रवि कुमार यादव, उसके मौसेरे भाई गोलू तथा मामा हरिशंकर सात आठ और अन्य अज्ञात लोगों के साथ लाठी डंडे तथा असलहे से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया। दबंगो ने परिजनों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा तथा टिन शेड को तोड़ फोड़ कर जमींदोज कर दिया।बीच बीच में असलहा लहरा कर धमकी भी देते रहे कि यहाँ एक भी ईंट रखोगे तो खत्म कर देंगे। उनकी पिटाई से वह तथा उनकी पुत्री ज्योती 16, उनके भाई रमा शंकर 42, भाई की पत्नी मंजू 40 तथा बेटी कोमल 20 घायल हो गए। शोर सुनकर आस पास के लोग आने लगे तो दबंग असलहा लहराते हुए चले गए। तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जाँच जुटी है।