जौनपुर(22मार्च)। महराजगंज थाना क्षेत्र के डेल्हूपुर गाँव निवासी अशोक गुप्ता की 18 वर्षीय पुत्री ज्योति गुप्ता बीते गुरुवार को देर शाम छत से नीचे गिर गई। जिससे उसके सिर व कमर में गम्भीर चोट आई। मौके पर घर वाले स्थानीय बाजार में निजी चिकित्सक के यहां ले गए। हालात सुधार होने पर घर वापस आ गए। सिर में चोट होने की वजह से शुक्रवार की सुबह हालात बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस से उसे सीएचसी ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने उपचार किया और कमर में चोट की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।