• पासी समाज ने कहा टिकट कटा तो होगा विरोध
शीतला प्रसाद सरोज
जौनपुर(19मार्च)। ‘युवा पासी क्लब’ संस्थापक राकेश सरोज व मछलीशहर की पासी बिरादरी ने मांग की है कि होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन का प्रत्याशी बीपी सरोज को बनाया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र समाज के लोग सपा-बसपा गठबंधन का विरोध करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा के चुनाव में बीपी सरोज 2,66,055 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे, जो पूरे पूर्वांचल में हारने वाले किसी भी उम्मीदवार को इतनी बड़ी संख्या में मत नहीं मिले। यह सरोज के जनाधार और उनकी लोकप्रियता की मिसाल थी, जिसके बल पर आज भी वह मछलीशहर की जनता की पहली पसंद बने हुए हैं। पासी समाज,मछलीशर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा है कि बीपी सरोज का टिकट काटकर अगर सपा-बसपा गठबंधन का किसी और को प्रत्याशी बनाया जाता है तो ऐसी सूरत में पासी समाज उसका विरोध करेगा। विकल्प के तौर पर वह अन्य राजनैतिक दल का समर्थन करेगा।