जौनपुर(19मार्च)। होली नजदीक आते ही बाजार में रंगों की दुकाने जगह-जगह सज गई है। शहर से लेकर ग्रामीँण इलाकों तक बाजार होली के सामानों से गुलजार हो गए हैं। रंग, अबीर के साथ पिचकारी और मुखौटे से बाजार सज गया है। मोदी और योगी मुखौटे बच्चों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में एक से बढ़ कर एक पिचकारी दिखाई पड़ रही है। होली में इस बार त्योहार पर हर्बल गुलाल की डिमांड देखी जा रही है। होली पर्व पर रंग, पकवान और नए कपड़ों का खास महत्व रहता है। दुकानों पर भी मेवा, मैदा और वनस्पति के खरीदारों की भीड़ दिख रही है। बाजार में गठबंधन पेडा और भाजपा बर्फी की धूम दिख रही है। मोटू पतलू और एयर गन की पिचकारियां बच्चों को खूब भा रही है। बाजार में एके 47 की पिचकारियां भी पहुंच गई है। बैलून वाली पिचकरियां भी बाजार में पहुंच गई है। दुकानों पर गुझिया के सामानों की खूब खरीदारी हो रही है। सुबह से देर रात कर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इस बार लोग रंगों की खरीददारी करने में सावधानी बरत रहे हैं। कार्टून और खिलौनों वाली पिचकारी की भी डिमांड देखी जा रही है। बाजार में फिल्मी हस्तियों के मुखौटों के साथ साथ क्रिकेट और अन्य खिलाड़ियों के मुखौटे खूब बिक रहे है।
केराकत में रंगों का त्योहार होली को लेकर केराकत नगर, देवकली, आजाद नगर, शिवनगर, मुफ्तीगंज, बेलांव, पेसारा व सर्की बाजारों में दुकानें सज गयी हैं। होली के पर्व के चलते खाद्य पदार्थों के दरों में काफी बढ़ोतरी हो गयी। महराजगंजः क्षेत्र की सभी बाजारों में रंग और अबीर के अलावा होली के सामानों की बिक्री हो रही है। डोरेमॉन,छोटा भीम आदि तरह की पिचकारी, टैटू व राजनीतिक नेताओं के मुखौटे, राजनीतिक पार्टियों के कलर के अबीर गुलाल भी बाज़ारो में सज गए हैं। सिंगरामऊः होली को देखते क्षेत्र की बाजारों में रंगों और पिचकारियों की दुकानें सज गई है। रंगों के साथ हर्बल रंग भी बाजार में उपलब्ध हैं। एक से एक खूबसूरत पिचकारियां भी उपलब्ध हैं।मिकी-डोनाल्ड जैसे कई कार्टून इन पिचकारियों पर छपे हुए हैं।
बाजारों में गठबंधन पेड़ा और भाजपा बर्फी की धूम
होली पर बाजार में इस बार गठबंधन पेड़ा और भाजपा बर्फी की धूम है। भाजपा पेड़ा हल्का केसरिया कलर में बना है। जबकि गठबंधन पेडा दो रंगों से सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। बाजार में दोनों की कीमत 320 रूपये किलो है। दुकानदार फिरतू राम पपड़ी वाले का कहना है चुनाव को ध्यान में रखकर दोनों मिठाईयों को बनाया गया है। बाजार में दोनों मिठाईयों की खासी अच्छी मांग है। जबकि गुझिया 360 किलो के भाव से बिक रहा है।
होली को लेकर बाजार में बढ़े सब्जियों के दाम
होली के त्योहार को लेकर बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर 30 से 40 रूपये किलो, बैगन तीस रूपये किलो, कोहड़ा, तीस से चालीस रूपये किलो, कटहल चालीस से पचास रूपये किलो, शिमलामिर्च पचास से साठ रूपये किलो, हरी मटर चालीस रूपये किलो, लौकी बीस से पच्चीस रूपये किलो बिक रही है। सब्जी की खरीददारी के लिए मंडी में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।
खोवा मंडी में ग्राहकों की रही भीड़
होली के त्योहार को लेकर मंगलवार को खोवा मंडी में ग्राहकों की भीड़ रही। मंगलवार को 280 से 320 रूपये प्रति किलो के हिसाब से खोवा की बिक्री हुई। गुझिया बनाने के लिए लोगों ने जमकर खोवा की खरीददारी किया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दुकानों पर खरीददारी के लिए देर रात तक भीड़ लग रही है।