जौनपुर (18मार्च)। खुटहन क्षेत्र के सीएससी पर एक सप्ताह से एंटीरैबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से परेशान लोगों ने सोमवार को सीएचसी पर हंगामा खड़ा कर दिया। उपचार के लिए बनवाए गए पर्चा को हाथ में लेकर सीएससी गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस मौसम मे कुत्ता काटने के मरीजो की संख्या अपेक्षाकृत बढ़ जाती है। सोमवार की सुबह सीएससी का ताला खुलते ही बीस की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गये। लोग पर्चा बनवाकर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुचे तो इंजेक्शन उपलब्ध न होना बताकर उन्हें जिले पर जाने की सलाह दी जाने लगी। कई दिनों से यही बात कहकर उन्हें टाल दिया जा रहा था। आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर शिवम, मनोज, शिवशंकर, शैलेन्द्र, शिवराज, योगेंद्र, विशाल, अभयराज, जिगर तिवारी, शिवानी, रंजीत, इंद्रजीत, जमीला, सिवान, शिवम आदि मौजूद थे।