जौनपुर (18मार्च)। सुजानगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान 28 शीशी देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को हिरासत में ले कर विभिन्न धाराओं में जेल भेजा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत एसओ संतोष कुमार पाठक ने भीम यादव निवासी साड़ीकला थाना सुजानगंज को 28 शीशी देशी शराब के साथ हिरासत में ले कर जेल भेजा गया ।
इसी तरह सुजानगंज पुलिस ने एक वाच्छित वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल भेज दिया है। पुलिस ने वांच्छित वारण्टी रामफेर पुत्र जमींदार निवासी बनवीरपुर थाना सुजानगंज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। यह काफी दिनों से फरार चल रहा था।