जौनपुर(17मार्च)। गौराबादशाहपुर थाना के सिरकोनी विकासखंड में कल्याणपुर गांव में अराजक तत्वों ने रात में लगाई गई होलिका को फूंक दिया। जिससे लोगो में आक्रोश है।
कल्याणपुर गांव में लोगों ने होलिका दहन के लिए डीह बाबा मंदिर के पास गाड़ रखा था। जिसे रात में किसी ने जला दिया। जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। कुछ लोगों के समझाने पर कि दूसरा होलिका दहन की व्यवस्था की जाएगी । तब लोग शांत हुए।