जौनपुर(16मार्च)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल परिसर में चल रहे मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों को दिए जाने वाले नास्ते का विरोध किया है। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने
शनिवार को संघ के मीडिया प्रभारी डा. प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार से मिलकर नास्ता की गुणवत्ता में सुधार कराए जाने की मांग की। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि नास्ता की गुणवत्ता में सुधार नहीं कराया गया तो शिक्षक मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे। संयोजक डा. रमन कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की अनदेखी की जा रही है। जिसे संघ के लोग बर्दास्त नहीं करेंगे। डा. निलेश सिंह, डा. संजीव कुमार सिंह, डा. संजय कुमार यादव, डा. धर्मवीर यादव, डा. शिवशंकर दुबे आदि मौजूद थे।