जौनपुर(16मार्च)। डोभी क्षेत्र के मड़ार गांव निवासी एक युवक रेलवे विद्युत पोल पर चढ़ गया। उसमें दौड़ रही बिजली के चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मड़ार गांव निवासी विक्की (20) पुत्र मुरारी राजभर गांव के बीच से गुजरने वाली रेलवे लाइन के किनारे लगे विद्युत पोल पर चढ़ गया। जिससे उसमें दौड़ रही करेंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। गांव के ही लोगों की मदद से उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिलाअस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।