जौनपुर (16मार्च)। बहुजन महापुरुष जयंती समारोह के तत्वाधान में शनिवार को मडियाहू क्षेत्र के गौहर स्थित प्राथमिक विद्यालय गौहर के बगल स्थित मैदान में बसपा संस्थापक व बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब का विशाल 85वां जन्म दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि डा.पी. एल .गौतम प्रदेश संरक्षक भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश रहे उन्होंने माननीय कांशीराम जी के जीवन संघर्षों के बारे में विस्तार से चर्चा किया और कहा कि कांशी राम जी अपना संपूर्ण जीवन दबे कुचले समाज के साथ दलितों पिछड़ों को राजनीति सिखाने में लगा दिया ।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु यादव, डा.बलजोर बौद्ध, दूधनाथ गौतम, रमेश कुमार ,सागर ,जितेंद्र कुमार गौतम ,विकास बौद्ध ,विशाल आदि लोग मौजूद रहे।