जौनपुर (14मार्च) गौराबादशाहपुर थाना परिसर में गुरुवार को एसओ विजय कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने गौराबादशाहपुर से आए हुए व्यापारियों खासकर स्वर्ण व्यापारियों से कहा कि अपने प्रतिष्ठानों में वह सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं ताकि किसी घटना की स्थिति में अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो सके। कस्बे में पड़ने वाले आगामी पर्व होली को लेकर उन्होंने बैठक में आए हुए सभी लोगो से चर्चा की तथा कहा कि, कहीं पर किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल उनके सीयूजी नंबर पर या पर्सनल नंबर पर जानकारी दे। पर्व होलिकादहन को लेकर चर्चा किया गया। एसओ ने सभी से भाईचारे के साथ त्यौहार मनाये जाने की अपील किया।
बैठक में चौकी इंचार्ज विवेक तिवारी,, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, प्रधान सुजीत कुमार जायसवाल, बाबा, नवीन साहू, सुरेन्द्र सिंह, अजीत चौहान, सतीश साहू, ग्राम प्रधान सत्यानंद चौबे आतिश सोनकर आदि उपस्थित रहे।
Home / Latest / जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने में शांति समिति की बैठक में प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की हुई चर्चा