मुबंई(11 मार्च)। घाटकोपर में लगातार ड्रग्स माफियाओं के बढ़ते आतंक से वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री अंकुश शामराव काटकर ने ड्रग्स माफियाओं पर कड़ी कारवाही करने के आदेश दिए हैं। जिससे ग्रंथि माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
श्री काटकर के मुताबिक ड्रग्स के लत से युवा पीढ़ी खराब हो रही हों ऐसे में ड्रग्स माफियाओं के धंधो को मैं अपनी टीम के साथ खत्म करने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। काटकर के आदेश पर श्रीविलास दात्तीर (पुलिस निरीक्षक गुन्हे) ने एक स्पेशल टीम बनाकर ड्रग्स माफियाओं की जांच में जुट गए हैं। स्थानिक लोगो के और समाज सेवक लोगो के द्वारा ड्रग्स माफिया की मिल रही शिकायत के आधार पे दात्तीर ने अपनी टीम के साथ ड्रग्स का कारोबार करने वाले नवाब खलील सिद्दिकी उम्र (३६) नामक युवक को घाटकोपर इलाक़े से पकड़ लिया है। जिसके पास लगभग 702 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 4900 रुपये भी बरामद करने का दावा कर रहे हैं।घाटकोपर पुलिस थाने में केस दर्ज कर कारवाही शूरू कर दी है। दात्तीर साहेब ने कहा और भी लोग जो चोरी छुपे ड्रग्स का धंधा कर रहे है वो पूरी तरह बंद कर दे किसी भी ड्रग्स माफियाओं को अब छोड़ा नहीं जायेगा। ये ऐसे लोग है जो समाज को गंदा कर रहे है और वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक काटकर साहेब घाटकोपर से पूरी तरह ड्रग्स माफियाओं के सफाया करेगे। इस काम में हमारे स्टाफ के पोलिस निरीक्षक गिरप साहेब ,पुलिस उप निरीक्षक जगदाले,पोलिस हबलदार बदक,राठोड,पोलिस नाईक सरडे,सालुंके इन सभी पुलिस स्टाफ की महेनत से रंगे हाथ नवाब को पकड़ने में सफलता मिली।