कुलपति मंगलवार को हवन पूजन के साथ करेंगे मूल्यांकन का उद्घाटन
जौनपुर(11मारृच)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 मार्च से शुरू होगा। कुलपति प्रो. राजाराम यादव मंगलवार को सुबह 10 बजे हवन पूजन के साथ करेंगे। मूल्यांकन के लिए परिसर में पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करा दी गई है। इस बार सीसी टीवी कैमरा की निगरानी में मूल्यांकन की व्यवस्था की जा रही है।
विश्वविद्यालय परिसर में मूल्यांकन के लिए केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र मैकेनिकल हाल, फार्मेसी संस्थान में दो केंद्र बनाए गए हैं। आईबीएम भवन और संकायक भवन में मूल्यांकन की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है। पहले दिन सैन्य विज्ञान, राजनीति विज्ञान और पत्रकारिता की कापियों का मूल्यांकन कराया जाएगा। जिलेवार उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के बनाए केंद्रों से मंगाने के लिए वाहन लगा दिए गए हैं। संकलन केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन विषयों की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है कि उन विषयों की कापियों को मूल्यांकन केंद्र पर समय से भेजवा दें ताकि मूल्यांकन कार्य समय से शुरू से कराया जा सके। मूल्यांकन की पारदर्शिता के लिए इस बार सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है। हर मूल्यांकन कक्ष में सीसी टीवी कैमरा लगवा दिया गया है।
मूल्यांकन के लिए मंगलवार को केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र में कुलपति द्वारा उद्घाटन के बाद कापियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा।