Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। केराकत में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, स्वास्थ्य महकमें में मचा हडकंप

जौनपुर। केराकत में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, स्वास्थ्य महकमें में मचा हडकंप

चार दिन पहले खराब हुई थी तबियत, लखनऊ में उपचार के दौरान हुई मौत 
जौनपुर (11मार्च)। केराकत नगर के नया चौराहा निवासी एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई। स्वाइन फ्लू से महिला की मौत होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मचा गया है। स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि इलाज कर रहे चिकित्सकों ने की है। जांच में स्वाइन फ्लू पाजीटिव आने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ के केजीएमसी में इलाज के दौरान सोमवार को सुबह उसकी मौत हो गई।
नगर के नया चौराहा निवासी रेनुका देवी (46) पत्नी संजय कुमार आर्य की नौ मार्च को तबियत हो हो गई थी। तबियत खराब होने पर परिवार के लिए उसी दिन  रेनुका को लेकर बीएचयू वाराणसी ले गए और भर्ती करा दिया। अस्पताल में जांच के बाद उसी दिन रेनुका को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि चिकित्सकों ने की। जांच में स्वाइन फ्लू पाजिटिव होने की रिपोर्ट मिलते  ही परिजनों में हडकंप मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उसे बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा। 10 मार्च को रेनुका के परिजन उसे लेकर लखनऊ चले गए।  इलाज के लिए उसे केजीएमसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सोमवार को सुबह उसकी मौत हो गयी। रेनुका शव लेकर परिजन घर लौट आए। स्वाइन फ्लू से रेनुका की मौत होने की खबर से स्वास्थ्य विभाग और परिजनों में हड़कंप मच गया है। आस पास के लोग भी स्वाइन फ्लू को लेकर सहमें हुए हैं। कस्बा के लोग इस बात को लेकर सहमें हुए हैं कि स्वाइन फ्लू की चपेट में और लोग न आ जाएं। कस्बे के कुछ लोग तो राहत बचाव के लिए दवा लेने और टीकाकरण कराने के लिए चिकित्सकों से संपर्क कर रहे हैं। डा. रामजी पांडेय, सीेएमओ जौनपुर  ने बताया कि स्वाइन फ्लू से महिला के मौत होने की जानकारी सोमवार शाम को हुई है। इसकी सूचना सीएमएस को दे दी गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य टीम केराकत पहुंचेगी। टीम स्वाइन फ्लू से हुई मौत की जांच पड़ताल करने के साथ ही कस्बे में साफ सफाई कराने के साथ दवा का छिड़काव कराया जाएगा। दवा का वितरण भी कराया जाएगा। सीएचसी प्रभारी को भी मामले से अवगत करा दिया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!