जौनपुर(10मार्च) खुटहन थाना के कपसिया गांव मे शनिवार की सुबह सेंवई नाले पर शौच के लिए गये बालक का शव 24 घंटे बाद घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर पानी मे उतराया पाया गया। घर का चिराग बुझ जाने से पूरे परिवार पर वज्रपात सा हो गया है। मौके पर पहुँची पुलिस पंचनामा के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गांव के संतोष यादव का 9 वर्षीय पुत्र आदर्श गांव के आधा दर्जन बच्चो के साथ शौच के लिए नाले पर गया था। वह पानी लेने के लिए नाले मे झुका था कि उसका पैर फिसल गया। साथ गये बच्चों का शोर सुन मौके पर ग्रामीणो के जुटने तक वह गहरे पानी मे समाता चला गया। गोताखोरो की मदद से जाल फेंक कर शव की तलाश की जाने लगी। घटना के चौबीस घंटे बाद पांच सौ मीटर आगे शव पानी मे उतराया पाया गया।
अपने बहन व भाई मे सबसे छोटा आदर्श का शव पानी से निकाल घर पहुचते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। अपने पुत्र के खोने के गम मे माता मनीषा, दादी भगिनी देवी बिलख बिलख कर रो पड़ी। वही पिता के साथ साथ दादा रामबुझारत के भी सब्र का बांध टूट गया। बड़ा भाई आदित्य (12) और बहन अंजली(15) के करुण क्रंदन से शोक की लहर व्याप्त हो गई।
Home / Latest / जौनपुर। सेंवई नाले मे डूबे बालक का मिला शव, घर का बुझा चिराग, परिजनो पर गिरा वज्रपात