Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

जौनपुर। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

जौनपुर (10मार्च)। मछलीशहर क्षेत्र के अमारा गाँव में स्थित रामहित मेमोरियल इंटर कालेज में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक गीत,नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रोहित यादव ने किया।कार्यक्रम के अंत में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।प्रदर्शनी में ब्रह्मोस मिशाइल, तेजस मिशाइल और हावड़ा ब्रिज का मॉडल आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।इसके अलावा ताजमहल, हवामहल, लालकिला, कृष्ण मंदिर समेत 27अन्य मॉडल भी बनाये गए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद 33 मेधावी विद्यार्थियों को वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक महासभा के प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह ने पुरस्कार दिया। प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले शिवम चौहान, द्वितीय स्थान पाने वाले नीरज गुप्ता तथा तीसरा स्थान पाने वाले आर एन मौर्य को साइकिल दी गई। शेष बच्चों को घड़ी एवं बैग दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चंद्र पाल, घनश्याम यादव,संजय ,जौहर अली ने विशेष योगदान दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. शिवनाथ मौर्य ने की। संचालन विद्यालय के शिक्षक मुकेश एवं महेश ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!