Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।पूविवि के पुरातन छात्र सम्मेलन में रोशनी गुप्ता को मिला स्कालरशिप एवार्ड

जौनपुर।पूविवि के पुरातन छात्र सम्मेलन में रोशनी गुप्ता को मिला स्कालरशिप एवार्ड

जौनपुर(09मार्च)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में शनिवार को व्यवसाय प्रबंधन विभाग की ओर से पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देश-विदेश में कार्यरत पुरातन छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने अपने अनुभवों को वैश्विक परिदृश्य में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में हमारे पुरातन छात्र और विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्र मिलकर  वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे। उन्होंने कहा कि नवागत छात्रों के लिए पुरातन विद्यार्थियों का स्नेह  सम्बल  का कार्य करता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्र हित में सदैव सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के  प्रशासनिक निर्णय सदा विद्यार्थियों के हित में  रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है विभाग भविष्य में भी ऐसे सम्मेलनों को आयोजित करता रहेगा। व्यवसाय प्रबंध विभाग के अध्यक्ष डा. मुराद अली ने विभाग के पुरातन छात्रों के बारे में बताते हुए कहा कि पुरातन छात्र अतीत एवं भविष्य को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय मैनेजमेंट पुरातन छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश -विदेश के कार्यरत पुरातन छात्र विभाग के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निश्चित रूप से निभाएंगे और ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट विश्वविद्यालय को सदैव अपना योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर विभाग के पुरातन छात्रों के एक डायरेक्टरी का विमोचन किया गया। व्यवसाय प्रबंध विभाग के पुरातन विद्यार्थियों द्वारा स्थापित की गई एलएम प्रसाद मेरिट कम मिन्स स्कॉलरशिप अवार्ड 2018 को  विभाग की 2018 बैच की विद्यार्थी रोशनी गौतम को प्रदान किया गया। विभाग के प्राध्यापक डा. सुशील कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं डा. अमित वत्स ने  धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन आयशा खान एवं प्रतीक श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!