जौनपुर(07मार्च)। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए 22 पुलिस इन्सपेक्टरों तथा पांच सब इन्सपेक्टरों को नयी जिम्मेदारी सौपी गयी है। जिसमें एक दर्जन निरीक्षक जो पुलिस लाइंस में थे उनको नई जिम्मेदारी दी गयी है जबकि जलालपुर, सिकरारा, महराजगंज और सुजानगंज में तैनात निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस लाइंस से राजीव कुमार सिंह को प्रभारी स्वाट टीम, पुलिस लाइंस से अतुल नरायन सिंह को प्रभारी सर्विलांस सेल, जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह को प्रभारी यूपी-100, पुलिस लाइंस से पवन कुमार उपाध्याय को पीआरओ एसपी, पुलिस लाइंस से राजेश यादव को पीआरओ एसपी, पुलिस लाइंस से विनोद कुमार मिश्र को मीडिया सेल, पुलिस लाइंस से अखिलेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी आईजीआरएस, सीसीटीएनएस, प्रभारी सिकरारा धर्मेंद्र पण्डेय को प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस लाइंस से रामबहादुर चैधरी को प्रभारी डीसीआरबी, नारकोटिक्स सेल, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज हरिनाथ प्रसाद भारती को मीडिया सेल, थाना सुजानगंज से संजय राय को प्रभारी एएचटीयू, पुलिस लाइंस से रामजी सिंह को क्राइम ब्राांच, पुलिस लाइंस से बिंद कुमार को वाचक पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाइंस से सम्पूर्णानंद राय को प्रभारी माल निस्तारण सेल, पुलिस लाइंस से योगेंद्र यादव को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस लाइंस से मुन्ना राम को प्रभारी एंटी ट्रैफिक जाम बनाया गया है। इसी प्रकार निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक सिगरामऊ से प्रभारी निरीक्षक खुटहन, निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक महराजगंज, निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह शहर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, निरीक्षक शिव प्रसाद सिंह प्रभारी निरीक्षक खुटहन से प्रभारी निरीक्षक सुरेरी, निरीक्षक विजय कुमार चैरसिया प्रभारी निरीक्षक पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर, निरीक्षक श्री प्रकाश गुप्ता पुलिस लाइन्स से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उपनिरीक्षक सन्तोष पाठक पराऊगंज चैकी से थानाध्यक्ष सुजानगंज, उपनिरीक्षक शशि चन्द चैधरी साइबर सेल से थानाध्यक्ष सरपतहा, संजीव कुमार सिंह चैकी प्रभारी शिकारपुर से थानाध्यक्ष सिकरारा, बालेन्द्र यादव मीडिया सेल से थानाध्यक्ष मीरगंज, अजीत कुमार सिह स्वाट प्रभारी से थानाध्यक्ष सिगरामऊ बनाये गये है।